भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के गठन के अगले दिन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का कामकाज संभालेंगे। गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग देखेंगे। कमल पटेल कृषि मंत्री बनाए गए हैं। मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग देखेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने पांचों मंत्रियों के कार्यों का विभाजन भी कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा के पास स्वास्थ्य के साथ गृह विभाग भी है, लेकिन उन्हें केवल कोरोना नियंत्रण और स्वास्थ्य से जुड़े कार्य दिए गए हैं।
नरोत्तम मिश्रा, गृह विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री
मंत्री मिश्रा के साथ अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) संजय शुक्ला और प्रभारी प्रमुख सचिव (आयुष) महेश अग्रवाल को जोड़ा गया है।